मालथोन: मालथौन संकुल के स्कूलों के निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक अनुपस्थित, बच्चों की उपस्थिति पर नाराज़गी
Malthon, Sagar | Sep 1, 2025 मालथौन विकासखंड के अमारी रामगढ़ा में सोमवार सुबह 10:30 बजे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जीपी अहिरवार और जन शिक्षक जगभान अहिरवार ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां तीन शिक्षकों में से प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश सौर अनुपस्थित पाए गए।इसके बाद 11:00 बजे एकीकृत हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया, जहां 86 में से केवल 13 छात्र-छात्राएं ही मौजूद थे।