हनुमानगढ़: राठीखेड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प मामले में प्रशासन की अपील, शांति बनाए रखने की कही बात
हनुमानगढ़ जिले के राठीखेड़ा में निर्माणाधीन एथेनॉल औद्योगिक इकाई को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन के बीच जिला प्रशासन ने स्थिति को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि वह सदैव किसानों के साथ है और उनकी हर उचित मांग को सुनने तथा समाधान के लिए लगातार तैयार है। किसान और किसान संगठनों के प्रतिनिधि अपनी बातें सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते है।