कन्नौज अनोगी में स्थित जिला कारागार में सुबह कैदियों के जेल से फरार होने का मामला सामने आया,जिसमें मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे थे, जिसके बाद मामले की जानकारी डीआईजी जेल कानपुर रेंज प्रदीप गुप्ता को दी गई, जो देर शाम मामले में जांच करने के लिए कन्नौज जेल पहुंचे, डीआईजी ने पूरे जेल का निरीक्षण किया, और जेल में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया।।