सकलडीहा: सराय के पास पुलिस ने 15 पैकेट अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
जनपद में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस को रविवार दोपहर एक और सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 15 पैकेट अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर आजमगढ़ जिले का रहने वाला है, वर्तमान में खंडवारी में रह रहा था। पुलिस ने बताया त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में तस्करी पर अभियान चलाया जा रहा है।