कैलारस में शिक्षक कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। बैठक विकास खंड स्तरीय थी जिसमें शिक्षको की भविष्य की चिंता को लेकर चर्चा की गई, साथ ही इस संगठन से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक शिक्षाक आगे आए, शिक्षको जोड़ने का कार्य तेजी से किया जाए आदि विषय पर चर्चा की गई, यह बैठक कैरियर पॉइंट अकादमी कैलारस पर आयोजित की गई। बैठक आज 21 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक चली है।