हसनपुर: रहरा में ट्रैक्टर से गिरा मासूम, रोटावेटर की चपेट में आकर मौके पर हुई दर्दनाक मौत
रहरा थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर में हो राम सिंह का परिवार रहता है। सोमवार को करीब 12:00 बजे के आसपास में हो राम अपना ट्रैक्टर लेकर खेत पर गया था। उसके साथ में उसका 7 साल का पुत्र प्रेम शंकर भी था बताया जा रहा है कि होराम अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे और उनका 7 साल का पुत्र प्रेम शंकर ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। अचानक प्रेम शंकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।