पटियाली: पटियाली तहसील में डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 52 शिकायती पत्र पहुंचे, दो का मौके पर निस्तारण
पटियाली तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रभर से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान 52 शिकायतें पहुंचीं, जिनमें दो शिकायतों मौके पर ही निस्तारण किया गया।