नीमच नगर: किलेश्वर मंदिर मार्ग पर कॉलेज जाते युवक से मारपीट, आरोपी ने वीडियो किया वायरल
नीमच के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किलेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग पर बघाना के राम अवतार कॉलोनी के रहने वाले एक युवक के साथ युवकों ने मारपीट की है और उसका वीडियो भी बनाया है जो रविवार की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मारपीट करने के बाद युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। और युवक से करीब ₹50000 ब्लैकमेल कर कर भी राशि लीगई है।