सूरजगढ़: सूरजगढ़ा थाना में थानाध्यक्ष ने पेश की मिसाल, सेवानिवृत्त चौकीदार को सम्मानपूर्वक घर पहुंचाया
शुक्रवार की अपराहृन 9 बजे सूर्यगढ़ा थाना में थानाध्यक्ष भगवान राम ने सेवानिवृत चौकीदार वाल्मीकि ढांढी को थाना के सरकारी वाहन पर अगली सीट पर बैठ कर उन्हें घर तक छोड़ने का काम किया. यह क्षण काफी भावुक था. सम्मान पाकर सेवानिवृत चौकीदार वाल्मीकि ढांढी की आंखें नम हो रही थी. थानाध्यक्ष खुद गाड़ी चला रहे थे. सरकारी वाहन की अगली सीट पर अक्सर पदाधिकारी बैठते हैं.