राजपुर: राजपुर विधानसभा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री वितरित
Rajpur, Buxar | Nov 4, 2025 बिहार विधानसभा के तहत प्रथम चरण में जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होगी. इसको लेकर मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण मंगलवार को 1:00 बजे के बाद अपराह्न में वितरित किया गया. सामग्री का वितरण प्रखंड मुख्यालय परिसर में कराया गया. निर्वाचन पदाधिकारी शशिभूषण के नेतृत्व में यह कार्य शुरू किया गया. इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे.