सिसवन: सिसवन में मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल
Siswan, Siwan | Oct 21, 2025 अलग-अलग मारपीट की घटना में चार व्यक्ति घायल सिसवन। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में थाना क्षेत्र के कौली छपरा निवासी लाल बाबू राजभर,मूर्ति देवी, हरिहर छपरा गांव निवासी राम शरण पांडेय व गंगपुर सिसवन निवासी कविता कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।