भिवानी: नगराधीश अनिल कुमार ने समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया भी पहुंचे
नगराधीश अनिल कुमार ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल की लीकेज लाईनों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से समाधान करें। लीकेज को दुरूस्त करने के बाद संबंधित शिकायत कर्ता व आस-पास क्षेत्र के व्यक्तियों को विभाग द्वारा किए गए कार्यों के बारे में अवगत करवाएं ताकि विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में आमजन को पता चल सके।