नवलगढ़: राजकुमार जाट की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर SFI ने नवलगढ़ तहसील के सामने प्रदर्शन किया, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट में हुई संदिग्ध हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नवलगढ़ में सोमवार को छात्र संगठन एसएफआई ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व एसएफआई के तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसील कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।