एगारकुंड: मुंडाधौड़ा स्थित भगवती मंदिर के पास सरकारी जमीन घेरने को लेकर विवाद, पुलिस ने कार्य रुकवाया
एगारकुंड अंचल क्षेत्र के शिवली बाड़ी मध्य पंचायत के मुंडा धौड़ा स्थित भगवती मंदिर के समीप सरकारी जमीन को घेरा बंदी को लेकर सोमवार की सुबह 10 बजे विवाद हो गया. विवाद होने की सूचना पर कुमारधूबी ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्य को बंद करवाकर कागज प्रस्तुत करने की बात कह कर चली गई . इस संबंध में हुए मंदिर कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने जानकारी दी।