गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, मगध में NDA हारी हुई सीट हम पार्टी को दे
गया में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने सोमवार की शाम 4 बजे कहा कि जहां जहां हम पार्टी का जीता हुआ विधायक है वहां से एनडीए अपनी दावेदारी कर रही है।यह दोहरा चरित्र को दर्शाता है।बताया कि मगध क्षेत्र के जिस विधानसभा से एनडीए चुनाव हारते आई है वहां से हम पार्टी को सीट देने की मांग की है।