टोंक: एक अवैध बजरी भरी व एक चेजा पत्थर भरे ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त, पुरानी टोंक पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार।
Tonk, Tonk | Jan 28, 2024 अवैध बजरी वह चेजा पत्थर के परिवहन के अलग-अलग मामलों में पुरानी टोंक थाना पुलिस और नासिरदा थाना पुलिस ने अवैध बजरी और चेजा पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली जप्त की है। पुरानी टोंक थाना पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। वही नासिरदा थाना पुलिस के चालक हाथ नहीं लगा।