जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता लोगो के साथ तहसील कार्यालय पहुँचे,यहां पर SIR सर्वे के दौरान हुई लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त कर तहसीलदार बबली बर्डे से चर्चा की। जाई गाँव के गुलसिंग भुरला, भिलीबाई पति सामा, बाली पति सादरिया और सुभद्रा पति नानरिया के नाम मतदाता सूची से हटाकर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीपरकुंड के प्रताप और रेखा को अनुपस्थिति बताया।