परासिया नायब तहसीलदार श्रीराम सूर्यवंशी ने छिंदवाडा मार्ग पर कोसमी से रेत से भरा डंपर पकडा। इस डंपर में रेत भरी थी। चालक के पास रायल्टी के पेपर नहीं थे। वहीं डंपर ओवरलोड था। नायब तहसीलदार ने डंपर को परासिया पुलिस की अभिरक्षा में सोमवार 2 बजे खडे करवाया।चालक ने रेत रामाकोना से लाने की बात कही। हालांकि डंपर में भरी रेत सेपरासिया थाने में पानी बह रहा था।