मनावर: अजंदीकोट में मजदूरी मांगने पर 50 वर्षीय व्यक्ति से मारपीट, जातिसूचक शब्दों से अपमानित, 2 पर मामला दर्ज
Manawar, Dhar | Nov 2, 2025 मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम अजंदीकोट में 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ मजदूरी के रुपये मांगने पर 2 लोगो ने मारपीट की है। आरोपियो ने फ़रियादि को जाती सूचक शब्द भी कहे। मामले में मनावर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।