बांगरमऊ: बांगरमऊ में ग्राम न्यायालय का शुभारंभ, अब न्याय गांव के द्वार पर होगा, जिला जज अनिल वर्मा ने किया उद्घाटन
बांगरमऊ में मंगलवार सुबह 11 बजे शहीद ठाकुर जसासिंह स्मारक भवन में ग्राम न्यायालय का उद्घाटन जिला जज अनिल वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस न्यायालय का उद्देश्य ग्रामीणों को शीघ्र और सुलभ न्याय प्रदान करना है। अब 25,000 रुपये तक के सिविल वाद और दो वर्ष तक की सजा योग्य मामलों की सुनवाई स्थानीय स्तर पर होगी। कार्यक्रम में न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्त