जलालाबाद: एडीएम ने मढ़िया गोसाई गांव में जन सेवा केंद्र को सील किया, फार्मर रजिस्ट्री में बहानेबाजी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के मढिया गोसाई गांव में एक जन सेवा केंद्र को एडीएम अरविंद कुमार ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई फार्मर रजिस्ट्री में बहानेबाजी और सहयोग न करने की शिकायत पर की गई। रूपेंद्र जन सेवा केंद्र नामक इस केंद्र की आईडी निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे अन्य जन सेवा केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया।