नवाबगंज: किसान पथ अंडरपास माती के पास देवा पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बाराबंकी की थाना देवा पुलिस द्वारा शुक्रवार करीब 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जानबूझकर चोट पहुँचाने के अपराध से संबंधित है तथा अन्य संबंधित धाराओं में वांछित अभियुक्त भीम सिंह पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम निगोही थाना खोह जनपद डींग भरतपुर राजस्थान किसान पथ अंडरपास माती के पास से गिरफ्तार किया गया।