गुरुवार शाम 05:47 में विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिले के हड़िया गांव से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुरारी कुमार एवं निरंजन कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी विज्ञापन फेसबुक पर लगाकर बजाज फाइनेंस के नाम पर ठगी का काम करता था।