रामगढ़ चौक: रामगढ़ चौक प्रखंड के BDO, तेतरहट थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष का तबादला, नए अधिकारियों ने संभाला कार्यभार
रामगढ़ चौक प्रखंड के BDO तथा तेतरहट थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष का सोमवार 7 बजे तबादला होने की जानकारी मिली है। इनके स्थान पर नए BDO के रूप में अभिषेक कुमार,तेतरहट थानाध्यक्ष के रूप में इलू उपाध्याय तो रश्मिरथी ने चानन थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। बता दें कि चानन से रविन्द्र कुमार तथा तेतरहट से मृत्युंजय पंडित पुलिस केंद्र भेजे गए।