रावला थाना क्षेत्र की KPD नहर के पास महिला से मारपीट कर 3 ग्राम की बाली छीन ली।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताएं कि एक महिला ने थाने में हाजिर होकर कहा कि वह केपीडी नहर पर जा रही थी।इस दौरान आरोपी मांड्या के द्वारा उसका रास्ता रोकर उसके साथ मारपीट की।और तीन ग्राम की बाली छीन ली।