हनुमानगढ़: करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर हुए विवाद में सदर पुलिस ने 7 जनों को किया राउंडअप, मुकदमा दर्ज
जिले के करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद मामले में हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने परिवादी प्रेम कुमार की रिपोर्ट पर 10 नामजद ओर 100 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 जनों को राउंडअप किया है। और सदर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।