अमरिया: अमरिया क्षेत्र धनकुना में प्रशासन का एक्शन, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा प्राइवेट अस्पताल किया गया सील
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आनलाइन हुई शिकायत के बाद अमरिया सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिकेत गंगवार के नेतृत्व में एक टीम धनकुना पहुंची सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिकेत गंगवार की टीम में एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान निजी अस्पताल में गंभीर खामियां पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया।