धरहरा: खेत में घर का पानी जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के आजिमगंज गांव में सोमवार के तड़के लगभग 10 बजे खेत में घर का पानी जाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।