पटना ग्रामीण: पटना मेट्रो के उद्घाटन पर तेजस्वी यादव का बयान, 'चुनाव है तो यह सब होता रहेगा'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी कि सोमवार को पटना मेट्रो का उद्घाटन किया है। मेट्रो उद्घाटन को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी चुनाव है तो यह सब तो होता ही रहेगा। वहीं सीट शेयरिंग पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि अभी बैठक चल रही है और यह बैठक अभी लंबी चलेगी।