सतवास: ऑपरेशन हवालात: सतवास पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही
Satwas, Dewas | Nov 9, 2025 थाना प्रभारी सतवास श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में थाना सतवास पुलिस के द्वारा मारपीट संबंधी प्रकरण में 05 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी आरोपी गणेश पिता रामोतार उम्र 52 साल निवासी ख़परास को रविवार दोपहर 1 बजे देवास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश