किशनगंज: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 272.164 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को 10 बजे डेरामारी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 272.164 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे थे।