धमतरी: धमतरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोजाना रात में 10 टीमें लगाती है, फेरा बदमाशों में खौफ और त्यौहारों की व्यवस्था
त्योहारों के मद्देनजर धमतरी पुलिस चौकन्नी हो गई और पुलिस की अलग-अलग टीम अड्डेबाजी करने वालों आउटर इलाकों में बदमाशी करने वाले की धरपकड़ को लेकर लगातार फेरा लगा रही है साथ ही बदमाशों की धर पकड़ भी कर रही है आपको बता दे की नवरात्र पर्व के साथ गरबा उत्सव भी चल रहा है साथ ही आगामी समय में दशहरा और दिवाली भी है।