पीपराकोठी: रावे कार्यक्रम के तहत त्रिहुत एग्रीकल्चर कॉलेज की छात्राओं द्वारा पीपराकोठी में सर्वे बुधवार को सम्पन्न हुआ
रावे कार्यक्रम के तहत त्रिहुत एग्रीकल्चर कॉलेज की छात्राओं द्वारा पीपराकोठी में बुधवार 4 बजे सर्वे सम्पन्न हुआ। इस दौरान छात्राएं केवीके के वैज्ञानिक डॉ अरविंद सिंह के देख रेख में ट्राजेक्ट वॉक,गांव का सर्वे,व मैपिंग कराया गया। इस दौरान शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,फसलों की विविधता,एवं पशुपालन के तरीकों का अध्ययन किया। छात्राएं BSC Ag चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत हैं।