मुरादाबाद: देहरादून में मुरादाबाद के बीएससी नर्सिंग छात्र आयुष दयाल की रहस्यमयी मौत, झरने के पास मिला शव, परिजनों को हत्या का शक
मुरादाबाद के 19 वर्षीय बीएससी नर्सिंग छात्र आयुष दयाल का शव सहसपुर के झरने के पास संदिग्ध हालत में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आयुष के दोस्तों—नितेश, अभय, विधान—के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। 10 अक्टूबर को आयुष लापता हुआ, 13 अक्टूबर को शव बरामद हुआ। मंगलवार रात 10:00 बजे पुलिस ने जांच की जानकारी दी।