कसमार: पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी ने लहरी टोला में 100 KVA क्षमता के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया
Kasmar, Bokaro | Oct 9, 2025 आज दिनांक 09.10.2025 दिन गुरुवार को माननीय पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी जी ने कसमार के लहरी टोला में 100kva क्षमता वाले नए विधुत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।