जोधपुर रिंग रोड: उद्घाटन से पहले ही धँसी 1285 करोड़ की पुलिया #Jodhpur #RingRoad #Corruption #ViralVideo #NHAI
राजस्थान के जोधपुर में रिंग रोड परियोजना की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है! ₹1285 करोड़ की लागत से बनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना में मनकलाव के पास की एक नई पुलिया उद्घाटन से पहले ही धँस गई, जिसमें एक ट्रक फँस गया। स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इतनी बड़ी लापरवाही के लिए ठेकेदार और NHAI के अधिकारियों पर कब एक्शन होगा? आपकी राय में, इस लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए? कमेंट्स में बताएं! 👇