झांसी: नवाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, 27 मोबाइल के साथ महिला गिरफ्तार
Jhansi, Jhansi | Oct 17, 2025 झाँसी के नवाबाद थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी किए गए 27 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार महिला की पहचान भोपाल निवासी हुकुमवती झोपड़ी पट्टी, रेलवे स्टेशन के पास के रूप में हुई है।।