टीकमगढ़: टीकमगढ़: हनुमान मंदिर से चांदी के आभूषण चोरी
टीकमगढ़ के एक्सीलेंस स्कूल रोड स्थित बजाज की बगिया हनुमान मंदिर में रविवार रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट, छत्र, हाथों के चूड़ा बंधन और पैरों के चूड़े चुरा ले गए। सोमवार सुबह पुजारी गणेश चतुर्वेदी को ताला टूटा मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।