धरहरा: 68 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार, दो तस्कर फरार
धरहरा प्रखंड क्षेत्र के हेमजापुर टाल में शुक्रवार की देर संध्या लगभग 7 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 68 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। सूचना मिली थी कि धरहरा की ओर से टाल क्षेत्र से नौका पर सवार शराब तस्कर भारी मात्रा में देसी शराब की खेप लेकर आ रहे हैं।