पदमपुर: 41RB से युवती लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
पदमपुर थाना क्षेत्र 41RB गांव से युवती लापता हो गई इस मामले में पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की है थाना प्रभारी ने बुधवार शाम को 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने थाने में हाजिर होकर कहा कि उसकी पुत्री घर से बिन बताए कहीं चली गई। के स्थान पर तलाश की गई लेकिन पुत्री का कहीं कोई पता नहीं चला इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू।