बाह: फरेरा गांव हत्याकांड में 5 वर्षीय मासूम से दरिंदगी और हत्या, अदालत ने दो दोषियों को सुनाई फांसी की सजा
थाना बाह क्षेत्र के फरेरा गांव में 18 मार्च 2024 को हुई दिल दहला देने वाली वारदात में अदालत ने गुरुवार को दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई। घटना के दौरान गांव की 5 वर्षीय मासूम बच्ची नहर किनारे खेल रही थी, तभी रिश्ते के चाचा ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर दरिंदगी की और नृशंस हत्या कर दी। यही नहीं, आरोपियों ने बच्ची के परिजनों से छह लाख रुपये की फिरौती भी मांगी