साहिबगंज: उपायुक्त कार्यालय में डीसी व एसपी की उपस्थिति में कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए निर्देश
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार शाम 4 बजे उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था तथा जिला सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह उपस्थित थे। जहां बैठक का उद्देश्य जिला अंतर्गत कारा एवं न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना था।