फिरोज़ाबाद: डीएम फ़िरोजाबाद के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर 51 ग्रामों के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 5 नवंबर 2025 को हुई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि 51 ग्रामों में 3 से 5 नवंबर तक किसी भी किसान की फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं की गई। इन ग्रामों में पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल तथा कृषि विभाग के टीटीएसी, बीटीएम और एटीएम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।