पचोर: पचोर में दयालु मंदिर के पास दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने शव को अस्पताल में रखा
पचोर थाना क्षेत्र के मा दयालु मंदिर के पास हादसे में मृत एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है ।पुलिस ने शव को अस्पताल के मर्चुरी रूम में रख दिया है ।सोमवार को शाम 5:00 बजे फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर परिजनों तक पहुंचाने की अपील की है।