श्रीमाधोपुर: UDH मंत्री ने केंद्रीय बस स्टैंड पर नवीन रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
श्रीमाधोपुर शहर के केन्द्रीय बस स्टैंड पर आज नगरीय विकास एवं आवासन (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधा के लिए परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान कुल ५ नई बसों को श्रीमाधोपुर जाकर से विभिन्न रूटों पर रवाना किया गया।