नागौद: सतना में बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Nagod, Satna | Nov 3, 2025 जिस स्थान में बस स्टैंड बना है उस स्थल का शहर वासी विरोध कर रहे थे।शहर के लोगो का तर्क था,रेल लाइन और सड़क मार्ग में अंतर होता है।विरोध के बाद भी बस स्टैंड का निर्माण हो चुका है।जिस नव निर्मित बस स्टैंड का कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस ने दल बल के साथ सोमवार की शाम किया अवलोकन।इस मौके पर नगर निगम आयुक्त रहे मौजूद।