नूह: कलवाड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, निगम को 8 लाख से अधिक का नुकसान
आज यानी बुधवार को करीब 9:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार तावडू उपमंडल के कलवाड़ी गांव से बिजली के तार चोरी होने के मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजली के खाबो से 8,39,000 के तार चोरी हो गए हैं। बिजली के तार चोरी होने का यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी नगीना खंड के गांव से बिजली के खाबो से तार चोरी हो गए थे। निगम के उच्च अधिकारियों ने बिजली के ता