बकानी: बकानी में परिजनों ने पास बैठकर करवाया नेत्रदान, कस्बे में अब तक का दसवां नेत्रदान हुआ
बकानी परिजनों ने पास बैठकर करवाया नेत्र दान कस्बे में अबतक का दसवां नेत्रदान हुआ झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में आज नेत्रदान संपन्न हुआ। परिजनों द्वारा 12 अक्टूबर रविवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुवे बताया कि शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश गुप्ता दलाल के माध्यम से, कोटा में डॉ कुलवंत गौड़ को सूचना दी गई और रातों रात बकानी पहुंच हरीश चंद पिता