पटोरी: शाहपुर उनड़ी गांव के विद्यालय में छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप, पीड़ित बालक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
पटोरी थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शाहपुर उनड़ी में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पढ़ाई के दौरान शिक्षक ने एक बालक को इतनी जोर से मारा कि उसका हाथ टूट गया। घटना के बाद पीड़ित छात्र ने शिक्षक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।