खलारी: उपायुक्त के आदेश पर अंचल कार्यालय में लगा जनता दरबार
मांडर अंचल कार्यालय में मंगलवार दोपहर 1 बजे से रांची उपयुक्त के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार के माध्यम से भूमि संबंधित मामलों का टौरित निष्पादन करना होता है इसको लेकर लगातार उपयुक्त निर्देश देते रहते हैं आज के जनता दरबार में अंचल अधिकारी के सामने आये मामलों में दिलेश्वर पाहन के पंजी-II सुधार अनुज कुजूर को जाति प्रमाण पत्र तेतरी उरांव...